About Us

अपनों से अपनी बात……………………….

सभी को सादर अभिवादन,

जैसा कि सभी को विदित है कि अखिल भारतीय लखारा कार्मिक संघ का प्रांतीय अधिवेशन व स्नेह मिलन समारोह मेवाड़ धरा उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है। स्थापना वर्ष सन् 2019 से यह संगठन स्वयं के आशातीत विस्तार के साथ समाज के उत्कर्ष में भी अपनी महत्ती भूमिका निर्वहन के लिए कटिबद्ध है। आप सभी उदयपुर कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
कवि हरिवंशराय बच्चन कहते हैं कि “जो बीत गई सो बात गई।“ मगर हम जानते है कि बीते हुए समय का मूल्यांकन आवश्यक है। समय अपनी गति से चलते हुए ’कुछ खट्टे – कुछ मीठें’ अनुभव देता है। उन्हीं अनुभवों के आधार पर हमें अग्रिम योजनाएं बनानी चाहिए। योजनाएं भी हम अपने-अपने हिसाब से बनाते है। किसी की योजनाएं स्वकेन्द्रित होती है तो किसी की परिवार, समाज और राष्ट्र केन्द्रित होती है।

स्वकेंद्रित योजनाएं संकुचित दायरें में ही होती है। इस प्रकार की योजना से व्यक्तिगत उन्नति तो की जा सकती हैं मगर यह बहुजन हिताय या समाजहिताय कम ही हो होती है। कोई भी व्यक्ति समाज-निरपेक्ष नहीं हो सकता। अरस्तु ने कहा है कि “जो व्यक्ति समाज में नहीं रहता, वह या तो पशु है या फिर देवता। “
हमारा लखारा समाज तो बहुत ही छोटा समाज है और वो भी बिखरा हुआ। मतलब यह कि ’दुबले और दो आषाढ़।’ हमारे समाज में नेतृत्वकर्ता भी बहुत है जो इसे सही दशा और दिशा दिखला सकते है। मगर हमारा समाज कई दलों में विभक्त होकर ’दलदल’ बन गया है। सभी संगठनों की ’अपनी अपनी ढपली – अपना अपना राग है। “
समाज के शिक्षित वर्ग की जिम्मेदारी समाज के प्रति ज्यादा होती है। वास्तव में समाज का कर्णधार वर्ग यहीं है जो किसी भी समाज या संगठन को उन्नति के शिखर तक पहुंचा सकता है। इसी शिक्षित वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए वर्ष 2019 में ’अखिल भारतीय लखारा कार्मिक संघ’ के बैनर तले पुष्कर (अजमेर) में समारोह आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में समाज रत्न भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमान् जी भास्कर जी लाक्षाकार व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमान् कैलाश चन्द्र जी लखारा का विशेष गौरवमयी सानिध्य प्राप्त हुआ । इस स्नेह मिलन के आयोजन से पहले तक सभी सोशल मिडिया पर अमूर्त रूप से ’अखिल भारतीय लखारा कार्मिक संघ’ नामक ग्रुप बनाकर आपस में लगभग एक वर्ष पहले से ही जुडे़ हुए थे। मगर प्रधानाचार्य सुरेश जी डीडवाना, दिनेश जी मोर,कैलाश जी गंगाणी, धनराज जी पाली, नन्दकिशोर जी मालपुरा, रघुवीर जी अजमेर, कवि रामचन्द्र जी विपुल, शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारी महेन्द्र जी जैसे समाज के कुछ सजग और कर्मठ समाजसेवियों व कार्यकर्ताओं ने सोशल मिडिया की आभासी दुनियाँ से बाहर निकालकर यथार्थ का अमली जामा पहनाने में अपना विशिष्ट योगदान दिया । इसके अलावा ऐसे कई व्यक्तित्व और भी है जिन्होनें नैपथ्य के पीछे से संगठन को यथार्थ के धरातल पर उतारने में अपना अमूल्य योगदान दिया ।

पुष्कर में ही संगठन एवं समाज विकास को ध्येय बनाकर सोलह सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। संगठन से सम्बन्धित नीति-नियम, विधान तय किये गये । समाज विकास व संगठन की मजबूती के लिए कुछ लक्ष्य तय किये गये। लेकिन इसके तुरंत बाद ही कोरोनाकाल पूरे विश्व के लिए दुष्काल बन गया। कोई बैठक/आयोजन करना सम्भव नहीं हो पाया । मगर फिर भी तकनीक की सहायता से आॅनलाइन मीटिंग आयोजित की गई थी।

कुल मिलाकर अखिल भारतीय लखारा कार्मिक संघ का कार्य कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बाधित अवश्य हुए थे लेकिन अनवरत रूप से जारी रहे। कोरोनाकाल में भी इस संगठन ने लखारा समाज के अत्यन्त निर्धन परिवारों को राशन या आर्थिक रूप से मदद पहुचाने का भरसक प्रयास किया है। संगठन के नाम से खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। संगठन ने नई पहल करते हुए कक्षा दसवीं व बारहवीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों कों आर्थिक सहायता देने की दिशा में अग्रसर है।

गत वर्ष मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आयोजित कार्मिक संघ के भव्य कार्यक्रम में राजस्थान से 200 सदस्यों ने शिरकत की थी। कुल 300 समाज के कर्णधारो ने जबलपुर अधिवेषन मे भाग लिया।
हमारा यह संगठन बौद्धिक व आर्थिक स्तर का सुदृढ़ सामाजिक संगठन है । इस संगठन की मेधा-प्रज्ञा का उपयोग समाज को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने में हों। समाज के जर्जर ढाँचे में आमूलचूल परिवर्तन करके यह संगठन समाज का पथ-प्रदर्शक की अग्रणी भूमिका निभाएँ । कार्मिकों का संगठन होने के कारण यह संगठन हर प्रकार से सक्षम है। हमें समाज के अक्षम वर्ग को भी सक्षम बनाना होगा। जिस समाज में शिक्षा का जितना अधिक प्रचार-प्रसार होगा, वह समाज उतना ही अधिक तीव्र गति से विकास करेगा।

अतः हमें समाज में शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा दिलाने में सहयोग की ओर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा। समाज के वे प्रतिभाशाली युवा जो त्।ै व प्।ै जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य संवारना चाहते है, उन्हें हर स्तर पर सामाजिक मदद देनी होगी। हम जयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे नगरों में समाज का छात्रावास खोलकर भी सहायता पहुँचा सकते है।
बन्धुओं, वास्तव में हम संगठन तले बहुत कर सकते है ,बहुत कुछ सोच सकते है, बहुत-सी समाज हित की योजनाएँ बना सकते है। या फिर मैं यूँ कह दूँ कि जो-जो भी सम्भावनाएँ हो सकती है, हम वो सब कुछ कर सकते है। जरूरत है तो मात्र इच्छाशक्ति की। समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी के अहसास की । आप भी उदयपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पधारकर अपने अमूल्य विचारों से समाज को लाभांवित करेगें।

इस अवसर पर एक शेर याद आ रहा है-
“कौन कहता है कि आसमाँ में सुराख नहीं होता,
एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों……
आसमाँ में भी सुराख होता नज़र आएगा।- “लेखक- श्री रमेश लक्षकार ’लक्ष्यभेदी’बिनोता

 

कार्मिक संघ के मेंटर एक परिचय

क्रम क्रम सं. सदस्यता क्रमांक नाम कार्मिक/ पिता पति का नाम गोत्र पता जिला पद पदस्थापन मोबाईल नम्बर
1 MP003 श्री भास्कर जी लाक्षाकार आईएएसपुत्र श्री प्रदीप लाक्षाकार गोत्र- हथिया खानियाधाना जिला शिवपुरी म0 प्र0 शिवपुरी ओएसडी सह आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित सचिवालय म0प्र0 8602748254
2 RJ139 श्री कैलाश चन्द्र लखारा (आर.ए.एस.) पुत्र श्री भगवती लाल लखारा गोत्र- चैहान 485 अम्बामाता स्कीम उदयपुर उदयपुर सेवानिवृत वरिष्ठ राजस्थान प्रषासनिक सेवा 9414737076
3 RJ021 श्री रविप्रकाश लखारा (आर.ए.एस.) पुत्र श्री मनोहर लाल जी गोत्र- बागडिया गंगानी (जोधपुर) जोधपुर उपखण्ड अधिकारी 8899491821

 

कोर कमेटी राजस्थान एक परिचय

क्रम क्रम सं. सदस्यता क्रमांक नाम कार्मिक/ पिता पति का नाम गोत्र पता जिला पद पदस्थापन मोबाईल नम्बर
1 RJ032 श्री सुरेश कुमार लखारा  पुत्र श्री सत्यनारायण जी गोत्रचैहान सन्तोषी नगर डीडवाना नागौर प्रधानाचार्य रा..मा.वि. सेवा डीडवाना 9828064418
2 RJ039 श्री रामचन्द्र लखाराविपुलपुत्र श्री उदाराम जी गोत्रपंवार लखारो का बास विश्वकर्मा कालोनी सिणधरी बाडमेर इंचार्ज एसबीसीओ हेड पोस्ट ऑफिस जालौर 8890441678
3 RJ001 श्री नन्दकिशोर लक्षकार  पुत्र श्री हनुमान प्रसाद लक्षकार गोत्रबागडी 35 बसन्त विहार कालोनी बृजलालनगर मालपुरा टोंक कनिष्ठ सहायकपंचायत समिति मालपुरा, टोंक 9887034788 8875869999
4 RJ002 श्री दिनेश लक्षकार पुत्र श्री शिवरतन लक्षकार गोत्रनागोरिया 9 अशौक विहार कालोनी बृजलालनगर मालपुरा टोंक अध्यापक, रा..प्रा.वि. नयागांव जाटान कांटोली 9929595936
5 RJ010 श्री रामावतार लखारा पुत्र श्री भंवर लाल जी गोत्रपंवार 126 इन्द्रानगर विस्तार योजना जयपुर रोड मदनगंजकिशनगढ़ अजमेर वरिष्ठ कम्पाउंडर आर्युुवेद रा..चि. सिलोरा अजमेर 9414670026 8619435645
6 RJ064 श्री राजेन्द्र प्रसाद लखारा पुत्र श्री रामेश्वर लाल गोत्रराठोड (बागडीया) 19 रामस्नेही आशुतोष पुरम, खेडा सर्किल के पास, एम.पी. कालोनी सेक्टर 14 उदयपुर उदयपुर अधिशाषी अभियन्ता, सार्व.निर्माण विभाग, चितोडगढ 9462108025 8000995132
7 RJ024 श्री कैलाश लखारा पुत्र श्री जैठाराम जी लखारा गोत्रचैहान एसबीआई बैक के पास गंगानी जोधपुर व्याख्याता रा..मा.वि. बावडी जोधपुर 9828230115 8619393445
8 RJ009 श्री रमेश लक्षकार, लक्ष्यभेदी  पुत्र स्व. श्री कालू राम जी गोत्रकेथूनिया मु.पो बिनोता तह0 निम्बाहेडा चित्तोडगढ . अध्यापक रा..मा.वि. मिण्डाना 9983638068
9 RJ004 श्री बालमुकुंद लखारा पुत्र श्री माहन लाल जी गोत्रभाटी पेच एरिया गुलाबपुरा भीलवाडा वरिष्ठ अध्यापक रा.बा..मा. वि. आगूचा 8209609925
10 RJ011 श्री कन्हैया लाल लक्षकार पुत्र श्री नवरत्न मल  जी गोत्रभाटी 30 राजनगर, रेल्वे स्टेशन, फाटक, सांगानेर जयपुर बावड़ीसोडा वाले जयपुर .अध्यापक 9887615414 8952919789
11 RJ015 श्री सर्वेश्वर लखारा पुत्र श्री शिवराज जी लखारा गोत्रभाटी लखारो का मोहल्ला परबतसर नागौर व्याख्याता, रा..मा.वि. परबतसर 9782423466
12 RJ038 श्री कृष्णगोपाल लक्षकार  पुत्र श्री नथमल  जी लक्षकार गोत्रराठोड (बागडीया) 95 श्री सिद्वि विनायक नगर बिलाड़ा जोधपुर वरिष्ठपुस्तकालयाध्यक्ष 9928914426 7062355970
13 RJ062 श्री जितेंद्र लक्षकार पुत्र श्री दुर्गाशंकर लक्षकार गोत्रपरिहार .. 1 5 विज्ञान नगर कोटा कोटा अति.प्रशा.अधिकारी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानकोटा 9414392075 7014599961
14 RJ066 श्री हनुमान राम लक्षकार पुत्र श्री घेवरचन्द गोत्रचैहान गायत्री मन्दिर रोड प्रज्ञा नगर जैतारण पाली पशुधन सहायक बांजाकुडी 9829956193
15 RJ074 श्री अमर सिंह लखारा पुत्र श्री मुना राम बागडीया गोत्रबागडिया वार्ड . 238 गांधीनगर कालोनी राधास्वामी सत्संग घर के पास, चुरू चुरू स्टेशन सुपरिटेंडेंटरेलवेचुरू 9460671307 8949521091
16 RJ097 श्री रामेश्वर लक्षकार पुत्र श्री प्रेमचन्द लखारा गोत्रहाटडिया वार्ड . 23 राजा रेडडी मदनगंज किशनगढ अजमेर निरिक्षक कस्टम 8233120130
17 RJ109 श्री दिनेश कुमार लखारा  पुत्र श्री चम्पा लाल जी लखारा गोत्रपडिहार दुर्गा टेण्ट हाउस गांव हिम्मटसर तह0 नोखा बीकानेर इंजीनियरीग सुपरवाईजर विधुत विभागनोखा मंडीबीकानेर 9413189197
18 RJ157 श्री पवन कुमार लखेरा पुत्र श्री नानग राम लखेरा गोत्रहाटडिया एमबी 2/905, प्रताप अपार्टमेट एमआईजी बी, प्रताप नगर सेक्टर 29, सांगानेर जयपुर जयपुर निजी सहायक शासन सचिवालय  जयपुर 9414778494
19 RJ055 मधुबाला लक्षकार पुत्री श्री टीकमचन्द जी गोत्रचैहान कन्हैया कुंज नीलकंट मन्दिर रेल्वे स्टेशन बांदनवाड़ा तह0 भिनाय अजमेर कनिष्ठ सहायक पं00 बकानी झालावाड 9784323184
20 RJ122 श्रीमती अंजना लखारा  पत्नि श्री गणपत लाल लखारा गोत्रचैहान रैन तह0 मेडता सीटी नागौर टीचर बुटाटी रेन नागौर 9672361768 8384941725
21 RJ194 श्रीमती जयश्री लखारा पत्नि श्री मोहन लाल लखारा  गोत्रपंवार लखारा शिव मन्दिर के पास वार्ड . 18 नोखा जिला बीकानेर बीकानेर अध्यापिका पोस्टिंग सिणधरी 9166027342